जिला सम्वाददाता
कासगंज: मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु पार्क कासगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, अध्यक्ष नगर पालिका रजनी साहू, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से 158 युवाओं को ऑफर लैटर तथा 130 छात्र छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। डूडा द्वारा संचालित स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को बैंक ऋण स्वीकृति पत्र तथा 03 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया।
डूडा द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेसमेंट के लिये आईं 10 कम्पनियों तथा प्रशिक्षित 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0मित्तल ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा आयोजित रोजगार मेला स्टाल पर लगभग 320 पंजीकृत युवाओं ने प्रतिभाग किया। इनमें से 158 पंजीकृत युवाओं का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल, सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0मित्तल एलडीएम बलिंदर सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक अर्चना सोनकर सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।