ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया निःशुल्क वितरण।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में पूरे कासगंज जनपद में रविवार से राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, चना, नमक एवं खाद्य तेल का वितरण कराया जा रहा है। जनपद के कुल 02 लाख, 53 हजार, 006 राशन कार्डधारकों को निःशुल्क वितरण इस दिसम्बर माह में 12 तारीख से 20 तारीख तक कराया जायेगा।

विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत ने रविवार को विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत नदरई में नूरूद्दीन की उचित दर दुकान पर कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, चना, नमक एवं खाद्य तेल वितरित कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर क्षेत्र कासगंज में प्राथमिक विद्यालय मौहल्ला नवाब में ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह द्वारा राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, चना, नमक एवं खाद्य तेल का वितरण किया गया। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न, साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं खाद्य तेल का राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण कराया गया।

अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कासगंज में एन0एफ0 एस0ए0 योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह दिसम्बर में 12 तारीख से 20 तारीख तक ई-पॉश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये निःशुल्क राशन वितरण किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल होगा, इसे निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है।

पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल होगा, प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 01 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, 01 किलो साबुत चना एवं 01 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपनी आवश्यक वस्तुयें निःशुल्क प्राप्त कर लें। यदि कोई उचित दर विक्रेता वितरण नहीं करता है तो उसकी शिकायत सम्बन्धित एसडीएम या जिला पूर्ति अधिकारी अथवा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से कर सकते हैं।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *