वृक्षारोपण अभियान में लगाये गये पौधों की जीओ टैगिंग की सूची अवश्य उपलब्ध करायें-जिलाधिकारी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि वर्तमान वर्ष में वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाये गये पौधों की जीओ टैगिंग की सूची सभी अधिकारी अवश्य उपलब्ध करायें। अगले वर्ष जिले मे 25 लाख पौधे लगाने के लिये भूमि का चयन कर माइक्रोप्लान तैयार कर लंे। ऐसे किसानों का चयन कर लें जो स्वयं के संसाधनों से वृक्षारोपण करना चाहते हैं। पौधों की प्रजातियां कृषकों की मंशा के अनुसार तैयार कराई जायें। पौधों की गुणवत्ता अच्छी हो। बैठक में बताया गया कि वन विभाग के पास 15 नर्सरी हैं।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा वन और भागीरथी वन के मध्य ग्रीन कोरीडोर बनाये जाने का कार्य किया जाना है। कार्य में तेजी लायें। बैठक में बताया गया कि इन दोनों के बीच तीन ग्राम पंचायतें हैं, इन की भूमि यदि वन विभाग को मिल जाये तो कार्य तीव्र गति से पूरा कराया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के किनारे फ्लड जोन का चिन्हांकन कराया जा रहा है। इस जोन में कोई आवास विकसित नहीं होन दिया जायेगा। गंगा नदी में हो रहे प्रदूषण तथा तटवर्ती गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन के लिये डीपीआर तैयार कराई जा रही है। बायो डाइवर्सिटी पार्क स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लहरा घाट व अन्य घाटों में लगने वाले मेलों के बाद साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो। राम छितौनी झील के आसपास वृक्षारोपण करा दिया गया है। गंगा वन की निगरानी के लिये सुरक्षा कर्मी लगा दिये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीएफओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, उपायुक्त उद्योग, डीएसओ, एआरटीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं राधाकृष्ण दीक्षित व नवलकिशोर आदि उपस्थित रहे।
