-आशाओं को प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान समय से करें।
-टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनकी देखभाल की जाये।
कासगंज (जिला सम्वाददाता) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिये अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वैक्सीनेशन तथा आयुष्मान कार्डों बनाने की धीमी प्रगति एवं आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी टीबी ग्रसित बच्चों को ठीक होने तक गोद लें और यह प्रक्रिया जनपद के टीबी मुक्त होने तक बनाये रखें। मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा भी गत दिनों यह आदेश दिये गये थे। इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये। टीबी की बीमारी बच्चों का जीवन को बर्बाद कर देती है। ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा 500 रू0 प्रतिमाह दिये जाते हैं, उनका सदुपयोग हो और इन बच्चों को समुचित पौष्टिक आहार मिले तो जल्द ठीक हो जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुये वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाई जाये। प्रतिदिन किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य को और तेज किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। निर्धन परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से समस्त पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करें। आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करना सुनिश्चित करें। संचालित कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर मुख्यालय को अवगत करा दिया जायेगा। संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करें तथा जननी सुरक्षा के अंतर्गत लाभार्थियों को धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में तुरंत भिजवायें। इसका सत्यापन भी कराया जाये। बच्चों के नियमित टीकाकरण में कोई भी ढिलाई न बरती जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार एवं समस्त एमओआईसी तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
