विशेष सम्वाददाता
कासगंज: प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारंभ की गई है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिये दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण दिया जाता है। साथ ही कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि कासगंज नगर के ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रू0 से अधिक न हो, अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये अनुदान आधारित 02 लाख रू0 तक के व्यक्तिगत ऋण तथा 10 लाख रू0 तक के समूह ऋण, बैंक से प्राप्त करने हेतु 30 सितम्बर 2021 तक आवश्यक अभिलेखों सहित कलेक्ट्रेट स्थित डूडा कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।