बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
कासगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि जनपद कासगंज के समस्त शादी अनुदान के आवेदनकर्ताओं को सूचित किया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि जनपद में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग दूरभाष नम्बर से लाभार्थियांे से गूगल पे अथवा फोन पे के माध्यम से धनराशि की अवैध वसूली की मांग की जा रही है। इस तरह के किसी भी जालसाजी प्रकरण से सतर्क रहें।
शादी अनुदान दिलाये जाने के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा धनराशि की अवैध वसूली या मांग की जा रही हो, तो तत्काल वस्तुस्थिति से विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण या पिछड़ा वर्ग कल्याण अथवा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में अवगत करायें, जिससे दोषियों के विरूद्व तत्काल प्रशासनिक कार्यवाही की जा सके।