बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: भारत सरकार द्वारा एन0एस0पी0 पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्री-मैट्रिक (कक्षा 01 से 10 तक) के आवेदन सत्यापित कर अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने जनपद के सभी स्कूल, कॉलेजों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, मदरसों तथा अन्य षिक्षण संस्थाओं को निर्देषित किया है कि निर्धारित तिथि तक प्री-मैट्रिक (कक्षा 01 से 10 तक) के आवेदन सत्यापित कर अग्रसारित करना सुनिष्चित करें। वैरीफिकेषन सूची के साथ आवेदन विगत वर्षों की भांति परीक्षणोपरान्त छात्र/छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए हार्ड कॉपी जैसे सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, आयु, प्रवेष पंजिका तथा षुल्क की विधिवत जॅाच भी कर लें। छात्र/छात्राओं के समस्त प्रमाण पत्रों की जांच कर आवेदन को अग्रसारित करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी का है। प्रमाणित सूची तथा संलग्न षपथ पत्र को कार्यालय में समय से जमा करना सुनिष्चित करें। जनपद में किसी भी संस्था के अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्रायें वैरीफिकेषन से छूट जाते हैं तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्थाओं के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारियों का ही होगा।