• -त्योहारी सीज़न व बदलते मौसम की बजह से टीकाकरण में आई कमी – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी        
  • -121 केंद्रों पर 24000 लोगों को  कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य

कासगंज । देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पूरा कर लिया है | राज्यस्तर से 13 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराने का अनुमान है, वहीँ राज्यस्तर ने 15 नवंबर से पहले 15 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है | जनपद में  नवागत जिलाअधिकारी हर्षिता माथुर के दिशा निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद मे 121 केंद्रों पर  24000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है,  जिले में अब तक कुल 744404 डोज लग चुका है  | 604615 लोगों को पहली फर्स्ट डोज़ लग चुकी है | 139789 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण मेगा अभियान चलाया जा  रहा है। शुक्रवार व सोमवार को जनपद मे 121 केंद्रों पर टीकाकरण होगा ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ)  डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेड सभागार में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिलाअधिकारी ने बैठक की | जिलाअधिकारी हर्षिता माथुर ने बैठक में कहा प्रत्येक ब्लॉक् के ड्यूलिस्ट के हिसाब से सत्र आयोजित किए जाएं | व सहयोगी विभागों को समयपूर्व माइक्रोप्लान उपलब्ध कराएं, जिससे सहयोगी विभाग समय से कार्यक्रम में प्रतिभाग व सहयोग कर सकें |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि त्यौहारी सीजन व बदलते मौसम के कारण कोरोना टीकाकरण मे कमी आई है | इसलिए कोरोना टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए शुक्रवार व सोमवार को जनपद में मेगा टीकाकरण अभियान कराया जा रहा है | जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके | उन्होंने कहा कि हल्के फुल्के बुखार और सर्दी खाँसी में टीके से कोई नुकसान नहीं है उन्होंने सभी से अपील की है, कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीकाकरण कराएं व अभियान को सफल बनाएं | डीआईओ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है | उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सभी से अपील है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहे |

टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव :

-टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।

-शारीरिक दूरी का पालन करें।

-हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *