कासगंज, सम्वाददाता: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं तथा मेरिट कम मीन्स हेतु अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा निर्धारित है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने समस्त शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि पात्र छात्र छात्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 तक अवश्य करा दें। पात्रांे के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर सम्बन्धित शैक्षिक संस्थाओं के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रबल संस्तुति की जायेगी।