एलईडी वैन के माध्यम से दिल्ली व लखनऊ में हुये कार्यक्रमों का कराया गया सजीव प्रसारण।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: उ0प्र0 शासन की मंशा तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यालयों, तहसील व विकास खण्ड कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं तथा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई गई तथा भारत के संविधान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। सूचना विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, जनपद न्यायालय परिसर, पटियाली तथा अन्य स्थानों पर लखनऊ मुख्यालय द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से संविधान दिवस के अवसर पर संसद भवन दिल्ली तथा लखनऊ में हुये कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। भारत की विकास यात्रा हमारे संविधान के बल पर ही आगे बढ़ती जा रही है। आज संविधान सभा की चर्चाओं और अपडेट वर्जन के डिजीटल संस्करण जारी कर दिये गये हैं। नई टेक्नॉलाजी की मदद से ये अमूल्य दस्तावेज सभी के लिये सुलभ हो गये हैं। इससे देशवासियों को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को विशेषकर युवा पीढ़ी को हमारे देश की महानता और क्षमता की जानकारी मिलेगी और भविष्य के लिये मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
संविधान दिवस पर सभी को संविधान की उद्देशिका के अनुसार शपथ दिलाई गई कि-भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।