(अरविन्द कुमार माहेश्वरी)
कासगंज। एन. आर. पब्लिक स्कूल प्रहलादपुर जनपद कासगंज में माननीय श्री राजेश राजपूत जी (ARTO), विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक कुमार राजपूत जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी. राजपूत व विद्यालय में आए हुए अतिथि गण के द्वारा मां सरस्वती के
समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री अनिल कुमार सिंह (A.S.P.), श्री अनुभव कुमार दुबे (S.D.M.), श्री सी एल यादव (प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री दीप कुमार पंत जी (C.O.), श्री सूर्य प्रताप सिंह जी (D.I.O.S), डॉ विकास गुप्ता (जिला अध्यक्ष युवा व्यापार), श्री कप्तान सिंह (P.W.D. XCN), श्री बृजेश कुमार सिंह (रोडवेज बस इंचार्ज कासगंज), श्री राजेश राजपूत जी (ARTO), माननीय श्री गणेश चौहान जी (TI) कासगंज, माननीय श्री फारुख जी (जिला महामंत्री व्यापार मंडल कासगंज) सहित अन्य समाज सेवी संगठनों, शिक्षक बंधुओं ने भाग लिया । कासगंज जिले के एस.डी.एम श्री अनुभव कुमार दुबे जी ने छात्र छात्राओं से सड़क सुरक्षा के संबंध में कहा-हेलमेट पहने, बाइक चलाते समय स्टंट ना करें, बाय से ओवरटेक ना करें, शराब और वाहन का मेल सही नहीं है, गति सीमा का पालन करें, सीट बेल्ट बांधे, वाहन कभी असुरक्षित ढंग से ना चलाएं आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालकर अपनी वाणी को विराम दिया। कासगंज जिले के टी.आई. महोदय श्री गणेश चौहान जी ने कहा ओवरस्पीडिंग तथा ओवर टेकिंग न करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा उससे संबंधित सड़क सुरक्षा दुर्घटना के आंकड़ों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि गणों ने सड़क सुरक्षा पर अपने अपने विचार विमर्श किए तथा विद्यार्थियों को नई-नई जानकारियों से अवगत कराया एवं साथ ही विद्यालय परिवार में आए हुए सभी अभिभावक छात्र छात्राएं , शिक्षक गण एवं अतिथि गण ने मिलकर शपथ ग्रहण की, कि भविष्य में सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। यातायात से संबंधित सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया । जिसमें *कक्षा 11* से विद्यालय के छात्र कौशल मौर्य, पायल सोलंकी, निशू, *कक्षा 12* से अफान खान, *कक्षा 10* से श्रद्धा साहू एवं *कक्षा 9* से सार्थक पांडे जी ने सही उत्तर देकर पुरस्कार ग्रहण किया।
कार्यक्रम समारोह समापन के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक राजपूत द्वारा एवं समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया और अपने भी विचार-विमर्श रखे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप शर्मा जी के द्वारा किया गया । इस मौके पर पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता सिंह, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, जहान्वी दुबे, बबीता राजपूत, एलिस, बबीता पाल, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
