त्वरित न्याय के लिये जनसुनवाई में उपस्थित हों महिलायें।
कासगंज: मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत श्रीमती निर्मला दीक्षित जी मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 03 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे, विकासखण्ड सोरों के सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जनपद की ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं तो त्वरित न्याय हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्या के विवरण सहित नियत तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित हों।