जो निर्माण शुरू नहीं हो सके हैं, उन्हें तत्काल शुरू करायें।

बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता और मानक के साथ तेजी से पूर्ण कराये जायें। जो कार्य शुरू नहीं हो सके हैं, उन्हें तत्काल शुरू करा दिया जाये। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नये निर्माण कार्य नहीं हो सकेंगे। कोई भी निर्माण कार्य अनावश्यक रूप से अधूरा न छोड़ा जाये। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें सम्बन्धित विभागों को हैण्डओवर करा दिया जाये।

जिले में 50 लाख से अधिक धनराशि के 39 कार्य कराये जा रहे हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत तथा अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बनाये जा रहे मार्ग तथा कराये जा रहे अन्य निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अल्लीपुर बरबारा से सहसवान तक गंगा नदी के पुल का निर्माण कार्य सेतु निगम तथा पहुंच मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। अलीगंज-सोरों मार्ग से नगला इमलिया तक तथा सलेमपुर बीवी मार्ग से नगला पट्टी वाया रफातपुर तथा नगला मुंशी से रामताल मार्ग, धर्मपुर मार्ग से नगला करन संपर्क मार्ग का कार्य प्रगति पर है। बैठक में याकूतगंज में पुरूष छात्रावास का निर्माण, जिला चिकित्सालय में अलग विद्युत फीडर तथा लिफ्ट का कार्य, रोडवेज डिपो कार्यशाला, स्टेडियम, जनपद न्यायालय में आवासों का निर्माण, अधिवक्ता कक्ष का निर्माण, आसरा योजना के अंतर्गत भरगैन तथा सोरों में आवासों का निर्माण, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन का निर्माण, राजकीय पॉलीटेक्निक सोरों में महिला छात्रावास, डायट भवन का निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में आवासीय भवनों तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निर्माण कार्य तथा कस्तूरबा गंाधी विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक के निर्माण कार्य की गहन समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी सचिन यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं तथा सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *