कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्षों को आयुक्त  अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ के आदेशों के क्रम में निर्देशित किया है कि सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी कार्यालय प्रांगण के साथ अपने कक्ष एवं पटल की साफ सफाई, स्वच्छता को सुनिश्चित करते हुये अपने अभिलेख को सुसज्जित एवं व्यवस्थित रख कर, अपने कार्य व्यवहार एवं आचरण को स्वच्छ, पारदर्शी, जनउपयोगी एवं भ्रष्टाचार मुक्त रखे। प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी अपने सेवाकाल में प्रतिदिन 8 से 10 घन्टे से अधिक का समय अपने कार्यालय पर व्यतीत करता है जिसके लिए आवश्यक है कि वहॉ पर उच्च स्तरीय साफ सफाई, स्वच्छता एवं सज्जा रखी जाए जिसके लिए उपलव्ध धनराशि का कठोर वित्तीय मितव्यता एवं अनुशासन के साथ उपयोग करते हुये कार्य स्थल को उपयोगी एवं सुन्दर रखा जायें। शासकीय तन्त्र एवं कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त रखना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि मण्डल के सभी कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त रखा जाए कार्यालयो को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए ‘ ^^say to no for curruption^^    की मुहिम चालू की गयी जिसके अन्तर्गत प्रत्येक स्तर से कार्यालयों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने हेतु कार्यवाही की जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *