बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद के समस्त जन सूचना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त किए जाने हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किए गए वेब पोर्टल पर ऑनलाइन हुए लोक प्राधिकरणों में नामित समन्वय जन सूचना अधिकारी/जन सूचना अधिकारी सूचना का अधिकारी अधिनियम के अन्तर्गत पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों/प्रथम अपीलों को नियमित रूप से देखे तथा उनका समुचित रूप से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए थे कि विभागों/लोक प्राधिकरणों में समन्वय जन सूचना अधिकारियों/ जन सूचना अधिकारियों/ प्रथम अपीलीय अधिकारी के स्थानान्तरण होने के पश्चात प्रतिस्थानी अधिकारियों के विवरण के वेब पोर्टल पर अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
