जिला सम्वाददाता

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में कराये जा रहे समस्त निर्माण कार्य पूर्ण मानक और गुणवत्ता के साथ तत्परता से पूर्ण कराये जायें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हे सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये। इन कार्यों में कोई भी शिथिलता न बरती जाये। निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि समिति गठित कर पूर्ण हो चुकी सड़कों का सत्यापन कराया जाये।

बैठक में बताया गया कि आईटीआई रसूलपुर अरोरा में निर्माण कार्य हेतु 50 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हुई जो व्यय हो चुकी है। शेष राशि के लिये मांग की गई है। डायट के निर्माण हेतु अभी 25 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हुई है। स्टेडियम में ग्राउण्ड का लेबिल ठीक किया जाना है। बैठक में संयुक्त जिला चिकित्सालय में विद्युत फीडर का निर्माण, रोडवेज डिपो कार्यशाला, जनपद न्यायालय में कोर्टरूम व आवासों का निर्माण, मोहनपुर में आईटीआई भवन का निर्माण, आसरा योजना भरगैन के भवनों का निर्माण, कृषि विज्ञान केन्द्र कासगंज मोहनपुरा का निर्माण, पोलीटेक्निक सोरों में महिला छात्रावास का निर्माण, पुलिस लाइन में अनावासीय भवनों का निर्माण सहित समस्त निर्माण कार्यों की गहनता से समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा सम्बन्धित अधिकारी व निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *