सभी विभाग समस्त अधिकारी, कर्मचारियों की सूचना प्रोफार्मा-1 पर भर कर अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिये तैनात सेक्टर व प्रभारी अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर भवन, बाउण्ड्री वाल, रैम्प, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता आदि समस्त व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से चैक कर आख्या उपलब्ध करायें। यदि कोई कमियां हैं तो लिखकर दें और उन्हें तत्परता से दूर करायें। इसके साथ ही समस्त प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ समय से पूरा करना सुनिश्चित करे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों को स्वयं क्षेत्र में जाकर बारीकी से देखें। अपना कार्य अधीनस्थों पर न छोड़ें। निर्वाचन बैठक में पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। इस कार्य को पूरी गंभीरता से लें। निर्वाचन के दौरान यदि किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई कमी पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुये उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनका वेतन रोकने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्वाचन बैठक में सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्यरूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के नाम और आवश्यक सूचनायें निर्धारित फार्म प्रोफार्मा-1 पर भर अतिशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। अपने सभी कार्मिकों को कोविड वैक्सीनेशन की डबल डोज लगने का प्रमाणपत्र जरूर संलग्न करें। जहां आवश्यक होगा वहां कोविड वैक्सीनेशन का कैम्प लगवा दिया जायेगा। बैठक में संवेदनशील/अति संवेदनशील बूथों, निर्वाचन के दौरान हल्के व भारी वाहनों, पेट्रोल/डीजल की व्यवस्था, कंट्रोलरूम, लेखन सामग्री, मतपत्र, ईवीएम, स्वीप सहित समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों के साथ तैयारियों की गहनता से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कालेजों से नये मतदाताओं से प्राप्त आवेदन फार्मों के सम्बन्ध में पूंछताछ करते हुये 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं को जागरूक कर सूची में नाम सम्मिलित करने के लिये उनसे फार्म-6 भरवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ डा0 सुनील कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, सीओ0, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।