माइक्रो आब्जर्वर निष्पक्षता से निभायें अपने दायित्व-प्रेक्षक
कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में समस्त मतदान कार्मिकों को 20 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान के लिये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक तेज प्रताप मिश्र द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर टेªनरों के माध्यम से दोनों पालियों में अलग अलग कक्षों में कार्मिकों को बैठाकर ईवीएम संचालन तथा पीठासीन की डायरी, मतदान प्रपत्रों एवं आयोग के दिशा निर्देशों की स्क्रीन के माध्यम से विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिकों को निर्देश दिये कि मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उनका शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। किसी को भी आप पर उंगली उठाने का मौका न मिले। ईवीएम संचालन एवं समस्त प्रपत्रों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। कोई भी जिज्ञासा हो तो अवश्य पूंछ लें। मतदान दिवस पर किसी भी दशा में कोई गलती न होने पाये।
इससे पूर्व श्रीगणेश इंटर कालेज में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक गणों की मौजूदगी में समस्त तैनात माइक्रो आब्जर्वरों को निर्वाचन से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें टैण्डर वोट, चैलेंज वोट, ईवीएम के संचालन एवं मतदान से सम्बन्धित समस्त प्रपत्रों की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रेक्षक गणों ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर निष्पक्ष होकर कार्य करें। मतदान के दौरान समस्त गतिविधियों की माइक्रो आब्जर्वर सीधे प्रेक्षक को सूचना देंगे। केन्द्र सरकार के कार्यालयों और बैंक कर्मियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया है जो आयोग गे दिशा निर्देशों के अनुसार सभी मतदान गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।