कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने आज विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बैंको में लम्बित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की।
उक्त के अंतर्गत उद्योग विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना, समाज कल्याण विभाग की पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, एनआरएनएम के स्वयं सहायता समूहों के बैंको में लम्बित आवेदनों की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकर्स को लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के साथ ही अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलने और उन्हें कम्युनिटी इन्वेस्मेंट आदि स्वीकृत कर प्रदान करने के निर्देश दिये।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग प्रेम कांत, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।