कासगंज: सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने गुरूवार को औद्योगिक आस्थान कासगंज में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिये तमाम योजनायें संचालित कर उद्यमियों को आवश्यक सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत द्वारा सांसद जी को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव, समाजसेवी कुमकुम वार्ष्णेय, उद्यमी शशिकांत अग्रवाल, नारायण दास, ऋषि वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल सहित औद्योगिक आस्थान के अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
