कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 को नगरीय निकायों तथा विकास खण्ड स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला समाज कल्याण अधिकारी रामायण सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार एक ही तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आवेदक की विवाह हेतु पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो, जिसका विवाह 21 वर्ष पूर्ण कर चुके वर से कराने पर कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रू0 की धनराशि तथा विवाह संस्कार के लिये 10 हजार रू0 का सामान एवं 06 हजार रू0 जलपान पर व्यय करने का प्राविधान है। जनपद में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु आवेदन शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित विकास खण्ड स्तर पर होगा।