कासगंज । मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र सं0 127/58-1-21-2/12(58)95 टीसी दिनांक 28.08.2021 एवं प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के पत्रांक 54-2099/39/2021 दिनांक 28.08.2021 के द्वारा माह सितम्बर 2021 को ‘चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह’ के रुप में मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद कासगंज की समस्त बाल विकास परियोजना क्रमशः अमॉपुर, गंजडुण्डवारा, कासगंज, पटियाली, सहावर, सिढ़पुरा, सोरों में सितम्बर 2021 माह को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत 01-07 सितम्बर 2021 तक पूर्व सप्ताह में पोषण वाटिका एवं पौधारोपण ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया किया गया। वर्तमान सप्ताह 08-15 सितम्बर 2021 तक सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष का महत्व के बारे में जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर ऑगनबड़ी कार्यकत्रिया जन समुदाय से सम्पर्क कर परिचर्चा एवं पोषण के महत्व के विषय में प्रचार प्रसार करेंगी, साथ ही समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, व समस्त मुख्य सेविकाएं अपने-अपने परिक्षेत्र में जाकर बैठक का आयोजन करेंगी। सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष का महत्व के कन्वर्जेन्स (स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) विभाग सहयोगी करेगे।