फोन नं0 05744-1950 तथा 05744-272261

कासगंजः विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कक्ष/हेल्प लाइन संचालित है।

सम्पूर्ण चुनाव कार्यों के सम्पादन हेतु सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से जनसामान्य भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से प्राप्त आफलाइन पी0जी0आर0एस0/समाधान/सुगमपोर्टल/सीविजिल आदि पर प्राप्त शिकायतों को पंजीकरण कर उनका निस्तारण तथा आदर्श चुनाव संहिता से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण से सम्बन्धित कार्यों हेतु नियंत्रण कक्ष मंे 8-8 घन्टे की ं अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। निर्वाचन से सम्बन्धित समस्या/शिकायतों के समाधान हेतु 24 घन्टे कार्यशील रहेगा। निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी अथवा आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में शिकायत हेतु उक्त कक्ष से कभी भी सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का टोलफ्री हेल्प लाइन नं0 05744-1950 तथा 05744-272261 है। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कासगंज का नं0 9456413658,  नियंत्रण कक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमांपुर का नं0 9068698985 तथा नियंत्रण कक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पटियाली का नं0 7456943369 है।

निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामलें पर त्वरित कार्यवाही हेतु सीविजिल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि अपने समक्ष कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन पाये तो तुरन्त ऐप के माध्यम से घटना का फोटो वीडियो अपलोड कर दें। जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके। उक्त घटनाआंे पर त्वरित कार्यवाही हंेतु जनपद में 27 तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें सक्रिय हैं। निर्वाचन कार्मिक किसी भी जानकारी हेतु उक्त नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

उक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन नियत्रंण कक्ष सुमित कुमार चौहान द्वारा दी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *