कासगंज (जिला सम्वाददाता ): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद में कुल 27,558 अन्त्योदय कार्डधारक हैं। अब ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक जिनका वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में नाम नहीं है, वे भी जनसेवा केन्द्रों में जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं और वर्ष में 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में जिन लाभार्थियों के नाम हैं और उनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे वंचित लाभार्थी अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर पहुंच कर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लायें।