कासगंजः हुनरमंद बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल वेब sewamitra.up.gov.in का विकास किया गया है। जिसके माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, ब्यूटीशियन, ड्राइवर, पैथोलॉजी सेवायें, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, पेस्ट कन्ट्रोल इत्यादि में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेंगी तथा आम जन को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगें। इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेसियॉ व कौशल प्राप्त अभ्यर्थी भी पंजीकृत होंगें और सेवाप्रदाता एजेसियॉ कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों के माध्यम से सेवायें उपलब्ध करायेंगी। सेवा प्रदाता का चयन त्थ्म् प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। यह एक ऑन इन वन प्लेटफार्म है, जो नागरिकों और कुशल अभ्यर्थियों एवं सेवाप्रदाताओं को समान रूप से लाभान्वित करेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों व सेवाप्रदाता एजेसियों से अनुरोध किया है कि स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित होने एवं सेवायें देने हेतु उक्त पोर्टल पर अपना/एजेंसी का पंजीकरण अवश्य करायें।
