कासगंज : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर की कार्यशाला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। जिसमें केशव कुमार संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने प्रशिक्षण दिया।
कासगंज से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर सहित अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव,जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, स्वीप प्रभारी जयंत गुप्ता, नवागत उपजिलाधिकारी गण, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनोजिया ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए, निर्वाचन साक्षरता बढ़ाते हुए सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु व मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाना है।