कासगंज, संवाद न्यूज : सदर कोतवाली के हवालात में एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में नामजद आरोपी युवक ने अपनी जैकेट की डोरी से फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी युवक ने उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। अलताफ (22) पुत्र चांदमियां निवासी नगला सैय्यद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया और उसे थाने में रखा था।
हवालात में बंद किया था आरोपी
पूछताछ के बाद आरोपी युवक को हवालात में बंद कर दिया गया। सायं के समय आरोपी युवक ने अपनी जैकेट की डोरी से गले में फंदा कसके टॉयलेट के जंगले से लटक गया। जब वहां मौजूद पहरा को युवक दिखाई नहीं दिया तो युवक को देखा गया। युवक फंदे पर लटका हुआ था और उसकी सांसें चल रहीं थीं। तुरंत ही पुलिस युवक को जिला चिकित्सालय ले गई। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी गई। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में नामजद था। पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। जैकेट की डोरी से युवक ने फांसी लगाई है। उपचार के दौरान मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।