अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर चैक करें कोविड और संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु हो रहे कार्य-जिलाधिकारी
जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु सोमवार 01 नवम्बर, 2021 को जिले में मेगा अभियान चलाकर समस्त विकास खण्डों में, वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं पंचायतराज विभाग, बेसिक शिक्षा, आपूर्ति आदि विभागों के समस्त कर्मियों को 15-15 का लक्ष्य आवंटित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। प्रत्येक ब्लाक में ड्यू लिस्ट के अनुसार सत्र आयोजित किये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त एमओआईसी स्वयं फील्ड में जाकर जिले में बुखार, डेंगू व अन्य संचारी रोगांे के नियंत्रण हेतु कराये जा रहे कार्यों को स्वयं चैक करें। डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, कूड़े और नाले, नालियों, जलभराव और झाड़ियों की साफ सफाई, हैण्डपम्पों की मरम्मत और उनके आसपास सफाई, फोगिंग तथा एण्टीलार्वा के छिड़काव पर विशेष ध्यान देकर कार्यों को मौके पर चैक करें। जहां फॉगिंग मशीन नहीं है वहां उसे क्रय कर फॉगिंग कार्य कराया जाये। तालाबों और नालों की साफ सफाई अवश्य कराई जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में एमओआईसी सहावर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।