जिला सम्वाददाता
कासगंज: गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2021 को जनपद कासगंज में छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जायेगा। जिसमें छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण के प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने जनपद के राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत नवीनीकरण के छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि वे तत्काल ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात सभी प्रमाण पत्रों एवं आवेदन की हार्ड कापी अपने शिक्षण संस्थान में जमा करें। जिससे शिक्षण संस्थान जांच करके अपनी लॉगिन आईडी से अग्रसारित कर सकें। ताकि अधिक से अधिक पात्र छात्र छात्राओं को 02 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरित हो सके।