कासगंज: उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेन्ड्री, सीनियर, कामिल, फाजिल की वार्षिक परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कारण बढ़ा कर 02 मार्च 2022 कर दी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 निर्धारित है।

उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड मदरसों द्वारा ही छात्र छात्राओं के निर्धारित शुल्क ट्रेजरी चालान से जमा करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जायेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा फार्म  परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। जिसमें फार्म भरे जाने से सम्बन्धित समस्त विवरण उपलब्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *