जिला सम्वाददाता

कासगंज: दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में नगर पालिका क्षेत्र कासगंज के प्रभु पार्क, सोरों के मेला मैदान तथा गंजडुण्डवारा के हरनारायण इण्टर कालेज में गुरूवार से आकर्षक दीपावली मेलों का आयोजन कराया गया है। दीपावली मेलों का आयोजन 04 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दीपावली मेलों का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने के लिये प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। दीपावली पर जनसामान्य द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुओं को क्रय करने तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने हेतु इन आकर्षक दीपावली मेलों मंे बच्चों के झूले, मिट्टी के दीपकों तथा रेहड़ी व पथ विक्रेताओं के स्टाल, फूड स्टाल, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका मिशन तथा अन्य विभागीय स्टालों के साथ ही इन मेलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोकगायन, स्थानीय कौशल एवं कला आदि का प्रदर्शन भी कराया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *