श्रीगणेश इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण जारी
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज में कराया जा रहा है। 10 फरवरी को होने वाला निर्वाचन प्रशिक्षण अब 12 फरवरी 2022 को कराया जायेगा। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा।
पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों सहित समस्त मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दोनो पालियों में कराया जा रहा है। जिसमें उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।