आज से वंचित लाभार्थियों के निःशुल्क बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड
कासगंज (सू0वि0) : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लक्षित परिवारों को आशाओं, संगिनी व एएनएम के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक करते हुये जनसुविधा केन्द्र संचालकों के माध्यम से आयोजित कैम्प तक लाने के साथ ही अधिकतम पात्र लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लायें। बिना आधार कार्ड एवं राशनकार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा। वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में जिन लाभार्थियों के नाम हैं तथा उनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे वंचित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा को उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित आशा से संपर्क कर कैम्प की जानकारी ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने आयुष्मान पखवाड़ा सफल बनाने के लिये अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार, डा0 डीपी सिंह, डा0 सरताज अली, डीसीएम संजय दीक्षित, डीआईएसएम रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।
