कासगंज (सू0वि0)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीरों की याद व सम्मान में आज (26 जुलाई 2021) को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित स्मृति स्थल पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अमर शहीदों को याद करते हुये कहा कि हमें अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुयें सैनिको का सम्मान करना चाहिये और अपने गुलामी के समय नहीं भूलना चाहिये कि कितने कष्ट सहकर हमारे वीर सैनिको ने हमें आजादी दिलायी। उन्होने कहा कि ‘‘देश है तो हम है।’’ जब हमारा देश और उसकी सीमायें सुरक्षित हैं तभी हम सुरक्षित है। हमंे अपनी शक्ति और सामर्थ्य को देश के कल्याण के लिये लगाना चाहिये। जिलाधिकारी अमर शहीदों की याद में शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण किया और अशोक का वृक्ष भी लगाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भा0ज0पा के0पी0 सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू सहित भूतपूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिकों ने कारगिल शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करें और वीर शहीदों की याद में वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया।
