-
महिलाओं और युवाओं को अपना नाम सूची में शामिल कराने हेतु किया जाये जागरूक-जिलाधिकारी
-
सूची में नाम शामिल कराने हेतु अब तक 12745 आवेदन फार्म प्राप्त।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन बनाने के लिये 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण कार्य को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले में 23 जोनल तथा 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। जनपद में 01 नवम्बर 2021 से अब तक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये 12745 फार्म-6 प्राप्त हुये हैं। जिनकी फीडिंग हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि लोगों को जेण्डर रेशियो और एपिक रेशियो के बारे में समझाया जाये। महिलाओं और युवाओं का नाम सूची में शामिल करने हेतु उन्हें जागरूक किया जाये। कोई भी अर्ह मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित नहीं रहना चाहिये। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये 27 नवम्बर को भी विशेष अभियान चलाया जायेगा। समस्त बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारी अपने पोलिंग बूथ पर बैठकर आवेदन फार्म जमा करेंगे। 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा तथा महिलायें एवं सूची में नाम से वंचित अर्ह मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने के लिये 30 नवम्बर 2021 तक अवश्य आवेदन कर दें। आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्प लाइन एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, नाम हटवाने हेतु फार्म-7 तथा संशोधन कराने हेतु फार्म-8 तथा किसी नाम को दूसरे मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराने हेतु फार्म-8 ए भरा जायेगा। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर को तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को कर दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।