बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अवगत कराया गया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त निर्देशानुसार सबमिशन ऑन एग्रीकल्वर एक्सटैंशन एण्ड टैक्नोलॉजी आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला/ कृषि वैज्ञानिक सम्वाद के साथ-साथ किसान सम्मान दिवस का आयोजन दिनाक 23 दिसम्बर 2021 को मा0 स्व0 चौधरी चरण सिह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे विकास खण्ड परिसर कासगंज में मनाया जायेग। जिसमे कृषि वैज्ञानिको द्वारा किसानो का ज्ञानवर्धन नवीनतम कृषि तकनीकी एवं उसके लाभो के बारे मे जागरूकता पैदा करना देखकर विश्वास करने सिद्धान्त द्वारा कृषको के दृष्टिकोण मे परिवर्तन लाना कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषकोपयोगी योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी कराने के साथ-साथ बीज उर्वरक कृषि रक्षा रसायन जैव रसायन/जैव उवर्रक कृषि यंत्र कृषि रक्षा उपकरणो के सम्बन्ध मे जानकारी तथा आत्मा के समूह एन0जी0ओ0 तथा कृषि सम्बन्धित अन्य कम्पनियों अपने उत्पादो के स्टॉलो के माध्यम से कृषको को नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेंगी। साथ ही जनपद मे अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करनें वाले प्रगतिशील कृषको को सम्मानित भी किया जायेगा।
