वंचित पात्रों के निःशुल्क बनवाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड-मुख्य विकास अधिकारी
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित रुद्राक्ष सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्य मंत्री जनआरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को 26 जुलाई से 09 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी।
श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि उक्त अभियान में आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र परिवारों को बुलावा पर्ची देकर आशाओं ,एएनएम व रोजगार सेवक के माध्यम से जागरूक करते हुये आयुष्मान कार्ड कैम्प तक उन्हें बुलाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराये जायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड व प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का पत्र यदि लाभार्थी को प्राप्त हुआ है तो साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा। वंचित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा व अन्य सम्बंधितो को उपलब्ध करा दी जाए। आयुष्मान पखवाड़े के सफल आयोजन के लिये सभी सम्बंधित पूरे मनोयोग से कार्य करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, पी डी डीआरडीए रामायण सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
