कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के दिशा निर्देशन में अधिशाषी अभियंता विद्युत ग्रामीण अजयकुमार तथा अधिशाषी अभियंता विद्युत अर्बन पीएम प्रभाकर तथा एसडीओ कासगंज व अमांपुर द्वारा शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की चयनित 40 सखियों को जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल जमा करने तथा विद्युत बिल सम्बंधी कार्य के लिये प्रशिक्षण दिया गया। अब स्वयं सहायता समूह की उक्त चयनित सखी महिलायें घरों पर जाकर विद्युत बिल भी जमा करा सकेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने, उनकी सुरक्षा, स्वावलम्बन और उत्थान के लिये अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। जनपद में 40 सखियों का चयन कर उन्हंे प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे महिलायें स्वयं आत्म निर्भर बनकर अन्य महिलाओं का सहारा बनेंगी।
प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत कासगंज, जिला मिशन प्रबन्धक हसन खान, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।