कासगंज । जनपद के थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत मंगदपुर निवासी साहब सिंह पुत्र कृपाल सिंह उम्र 35 वर्ष जो कि दिनांक 15.02.2022 की रात्रि में घर से गावं के बाहर हो रही भागवत कथा में जाने को बोलकर निकले थे, साहब सिह का शव गांव से करीब 1 किमी दूर रामखिलाडी के खेत में पडा मिला था, जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे । प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के पिता कृपाल सिंह द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0स0 38/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त के पंजीकृत कराया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेकर घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की 4 टीमें गठित की गई थी ।
गठित टीमों द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों व मुखबिर खास की सूचना एवं मृतक के भाई व पत्नी की कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के भाई धीरज पुत्र कृपाल सिंह से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे भाई मृतक साहब सिंह व भाभी मछला देवी के बीच करीब कुछ वर्षों से झगडा चल रहा था । उसी दौरान मेरे सम्बन्ध भाभी मछला देवी के साथ हो गये थे । एक दिन मुझे व भाभी को भाई ने संदिग्ध अवस्था में पकड लिया था उसी दिन से मेरा भाई भाभी के साथ मारपीट करता था । मैनें व भाभी ने योजनाबद्ध तरीके से खेतों में ले जाकर भाई के सिर पर डन्डे से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी । हत्या करने के तुरन्त बाद भाभी मछला देवी को फोन से हत्या करने के सम्बन्ध मे अवगत कराया था ।
कासगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त धीरज व अभियुक्ता मछला देवी को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त धीरज की निशांदेही पर आलाकत्ल डन्डा बरामद किया गया है ।
