तीसरी लहर से बचाव के लिये सभी का वैक्सीनेशन होना जरूरी, ग्राम प्रधान करें पूर्ण सहयोग

संक्रामक रोगों से मुक्ति के लिये गांवों में चलायें स्वच्छता अभियान

कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड कासगंज क्षेत्र के समस्त नवनिर्चाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुये कहा कि ग्राम प्रधान ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य कराने तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें। तीसरी लहर से ग्रामीणों की रक्षा करने हेतु समस्त ग्रामवासियों का टीकाकरण अवश्य करायें। स्वयं और अपने परिवार जनों को टीका लगवाकर सुरक्षा कवच धारण करें, अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।  भ्रांतियां दूर करें। मेरा गांव कोरोना मुक्त थीम पर गांवांे को संक्रामक रोगों से मुक्त करने के लिये युद्वस्तर पर स्वच्छता अभियान चलायें। कोविड नियमों का पालन करते रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने डिजीटल हस्ताक्षर जरूर बनवा लें और सावधानी से इसका उपयोग करें। ग्राम पंचायत के सभी लेनदेन आॅनलाइन होने हैं। निगरानी समितियों की बैठकें करते रहें और उन्हें सक्रिय रखें। थर्मामीटर व पल्स आॅक्सी मीटर भी अवश्य खरीद कर रखें। वृक्षारोपण अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौधे अपनी ग्राम पंचायतों की खाली पड़ी भूमि में लगवायें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभी से समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से साफ सफाई करायें। सड़कों के किनारे घूरे, गंदगी कूड़ा इकट्ठा न हो। नालियां साफ रहें, कहीं जलभराव न होने दें। पूरा गांव साफ सुथरा रहे। बाहर से आने वालों की जांच अवश्य करायें। निःशुल्क राशन वितरण की ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में निगरानी करें। वितरण में कहीं गड़बड़ी न होने पाये। स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था करायें। ग्राम पंचायत भवन में कोई काम अधूरा है तो उसे प्राथमिकता से पूरा करायें। सामुदायिक शौचालयों का संचालन जरूर करायें और साफ सफाई का ध्यान रखें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, बीएसए अंजलि अग्रवाल तथा ब्लाक कासगंज क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *