कासगंज: जनपद कासगंज के किसानों को आलू की फसल तैयार करने के लिये उद्यान विभाग द्वारा किसानों को नकद भुगतान पर आलू का फाउण्डेशन बीज उपलब्ध कराया जायेगा पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किसानों को आलू का बीज दिया जायेगा बीज पाने वाले किसानों से आवेदन लिये जा रहे है जिसे किसानों को 3475 रूपये प्रति कुुंतल के हिसाब से दिया जायेगा। आलू बीज के लिये जो किसान पहले आवेदन करेगंे उन्हे पहले आलू बीज उपलब्ध कराया जायेगा।
अतः आलू बीज प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, सोरों रोड, कासगंज में कमरा नं0 59 में अथवा दूरभाष नं0 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
———–