जिला सम्वाददाता
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के निर्देशानुसार विकास भवन के सभागार में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चयनित समूहों के प्रगतिशील किसानों के एफ0पी0ओ0 एवं एफ0पी0सी0 के गठन एवं संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रमाणीकरण संस्था सिंफेड और श्रीराम सॉल्वेंट के द्वारा कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रगतिशील किसानों को एफपीओ गठन एवं संचालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर कृषि आय बढ़ाने के लिये संचालित सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण में कृषि विशेषज्ञ डा0 मोहर सिंह वर्मा व राकेश पाण्डेय ने आवश्यक प्रपत्र, एफपीओ पंजीकरण, सदस्यों की सहभागिता, जैविक कृषि निवेश व्यवस्था, कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक कृषि उत्पाद वैल्यू एडिटेड प्रोडक्ट्स के विपणन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर परियोजना समन्वय डा0 संजीव शुक्ला, जिला प्रभारी राजीव दीक्षित और सभी एलआरपी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
