किसान अपने खातों का केवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा नहीं मिलेगी किश्त।
फसल बीमा नहीं करायें तो 24 जुलाई तक बैंक को लिखकर दे दें।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों को कृषि एवं कृषि से सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी देने तथा किसान वैज्ञानिक संवाद एवं किसानों की समस्याओं, शिकायतों के निस्तारण के लिये आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को जल्द ही सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की जानी है। केवाईसी के बाद ही बैंक खाते में किश्त की धनराशि आयेगी। किसान बंधु अपने बैंक खाते की केवाईसी अवश्य करा लें। बैंक खाते से आधार लिंक होना अनिवार्य है। भूलेख का भी सत्यापन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कृषि विभाग के फील्ड के अधिकारी, कर्मचारियों का रोस्टर बनायें जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैठकें करें, जिससे ग्रामीण किसान अपनी समस्याओं को प्रस्तुत कर सकें और उनका निस्तारण शीघ्रता से हो सके। शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार व्यक्तिगत ट्यूबवैल लगवाने पर उसका विद्युत मीटर लगवाना जरूरी है। नवाबगंज से गुनारगढ़ तक जाने वाले रजवाहे की सिल्ट सफाई पूरी न होने तथा सिकहरा माइनर पर पुलिया निर्माण हेतु एनओसी न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशाषी अभियंता सिंचाई को शीघ्र सिल्ट सफाई कराने तथा एनओसी जारी करने के निर्देश दिये।
अधिक धनराशि के विद्युत बिलों के आने, विद्युत कनेक्शन एवं गन्ना भुगतान कराने आदि से सम्बंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि मृदा परीक्षण कराने के लिये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 102 रू0 जमा करना होता है। जनपद में बाजरा का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किसानों से कहा कि अपने पशुओं का टीकाकरण एवं एयर टैगिंग अवश्य करायें। पशुधन बीमा योजना का लाभ उठायें। बहुत कम राशि से बीमा करा सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बाग लगाने के इच्छुक किसानों को अमरूद, आम, किन्नू का बाग लगाने पर अनुदान मिलेगा। ऑनलाइन पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठायें। मसालों के बीज भी उपलब्ध हैं। किसान सिंचाई योजना में ड्रिप व बौछारी सिंचाई के लिये अनुदान देय है। खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं, धान, मक्का की खरीद की जाती है, यदि किसी का भुगतान बकाया है तो बता दें। मत्स्य विभाग द्वारा बताया गया कि अनुदान आधारित पीएम मत्स्य सम्पदा योजना में 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मछुआ बीमा योजना एवं केसीसी की भी सुविधा उपलब्ध है।
किसान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन के साथ ही विद्युत, कृषि, गन्ना, सिंचाई, पशुपालन, खाद्य विपणन, उद्यान सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी व तहसीलदार एवं काफी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।
——-