कासगंज: नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत समूह के सदस्यों का तृतीय वर्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड सोरों के ग्राम चकपुर मलिकपुर में किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित जिला प्रभारी राजीव दीक्षित एवं डा0 सुरेंद्र सिंह ने समूह के सभी सदस्यों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। साथ ही किसान उत्पादन संगठन एफपीओ से जुड़ने के लिये आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी अनिरूद्व द्विवेदी ने भी समूह के सदस्यों को जैविक खेती करने और किसानों से ई केवाईसी कराने के लिये आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित समूह लीडर जयपाल और एलआरपी उपेन्द्र यादव, कपिल दीक्षित व समूह के सभी किसान मौजूद रहे।
———–