कासगंज: उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद के कृषि स्नातक, एफपीओ, सहकारी कृषि समिति, ग्रामीण उद्यमी तथा पूर्व में स्थापित कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थियों को कृषि ड्रोन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक एम0पी0सिंह द्वारा पात्र लाभार्थियों से अनुरोध किया गया है कि समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये अपने आवेदन उपकृषि निदेशक कार्यालय कासगंज में जमा कर दें। आवेदन करने हेतु पात्रता कम से कम हाईस्कूल पास है। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।