किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता-मुख्य विकास अधिकारी
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कलेक्ट्रेट सभागार में एफपीओ के कार्यों की समीक्षा बैठक तथा किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। किसान योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। किसानों को नियमानुसार निर्धारित मात्रा में निःशुल्क एवं अनुदानित बीज, कृषि यंत्रों आदि का वितरण किया जाये। पात्र किसान स्वयं आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है उन्हें वर्षा से फसल क्षतिग्रस्त होने का मुआवजा मिलेगा। जनपद कासगंज से लगी अन्य जिलों की सीमाओं से इस जिले में 05 कि0मी0 अंदर तक पशुओं का प्रतिदिन वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। यदि कहीं पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिलें तो भयभीत न हों, तत्काल सीवीओ को बतायें तुरंत उपचार कराया जायेगा। जिले में 80 हजार गौवंश हैं। शासन से 65 हजार वैक्सीन प्राप्त हो गई हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने एफपीओ के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि किसान एफपीओ बनाकर मानव जीवन को उर्वरकों एवं रसायनिकों से हो रही बीमारियों से दूर रखकर स्वस्थ रहने एवं अपनी आय बढ़ाने के लिये जैविक खेती के साथ ही प्राकृतिक खेती करने पर भी विशेष ध्यान दें। जागरूकता की आवश्यकता है। बिचौलियों को सहारा न लें। एफपीओ के कार्य को आगे बढ़ायें। मार्केटिंग व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये शासन, प्रशासन आपके साथ है।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि जिले में तिलहन की उत्पादकता बहुत अच्छी है। बीज गोदामों पर तोरिया और मसूर के बीज की मिनी किटें निःशुल्क तथा सरसों का बीज अनुदान पर उपलब्ध है। फसल अवशेष प्रबंधन के लिये 15 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र जैसे सीड ड्रिल, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रीपर, रीपर कम बाइण्डर आदि अनुदान पर उपलब्ध हैं। जिला परियोजना समन्वयक यूपी डास्क डा0 आदित्य कुमार ने एफपीओ के गठन, संचालन, मार्केटिंग एवं जैविक खेती की विस्तार से जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि किसान पंजीकरण कराकर लहसुन, प्याज, धनियां, शिमला मिर्च, शंकर मसाला मिर्च, गोभी आदि बीज निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आम, अमरूद, किन्नू के बाग लगाने, मौन पालन करने तथा नर्सरी एवं कृषि आधारित उद्यम लगाने पर अनुदान देने की व्यवस्था है।
इस अवसर पर किसानों द्वारा नहरों के संचालन, गन्ना भुगतान, जर्जर विद्युत तार, ओवरलोड खराब ट्रांसफार्मर, कम विद्युत आपूर्ति, निराश्रित गौवंशों द्वारा खेती के नुकसान से सम्बंधित समस्यायें रखी गईं। किसान दिवस पर सांसद प्रतिनिधि केतसिंह वर्मा, सीवीओ एके सागर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, एलडीएम, मत्स्य सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
—————–