कासगंज: गन्ना किसानों के समस्त बकाये का भुगतान होगा सुनिश्चित
किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु किसान करायें अपनी खतौनी व आधार कार्ड अवश्य करायें दर्ज
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित रूदा्रक्ष सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगतिशील किसानों को कृषि, फसल चक्र, फसल की बुवाई, मृदा परीक्षण और पशुपालन आदि से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श कर वैज्ञानिक जानकारियां दी गईं। अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसान भाई अपने आधार कार्ड व खतौनी की फीडिंग अवश्य करा लें जिस हेतु कैम्पों का भी आयोजन किया जा रहा हैै। इसके अतिरिक्त जहॉ आपका खाता है उस बैंक में जाकर आधार नम्बर फीड करा दें, जिससे किसान सम्मान निधि का लाभ निरंतर
आपको मिलता रहे।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 का किसानों का 58 करोड़ का गन्ना मूल्य था जिसमें से अब मात्र तीन करोड़ 52 लाख अवशेष रह गया है जिसका भी भुगतान आगामी दो से तीन दिनों के अन्दर हो जायेगा।
इस अवसर पर किसानों द्वारा खेती को बन्दरों एवं आवारा निराश्रित पशुओं से बचाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने, गौपालकों को प्रोत्साहित करने, एफपीओ के संचालन में सहयोग करने आदि के लिये ध्यान आकर्षित किया गया।
किसान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, कृषि से सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
————–
