कासगंज: यदि बीमा न कराना चाहें तो 24 दिसम्बर तक बैंक को लिखकर दे दें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी 2022 एवं आगामी मौसमों में फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक आधार पर लागू हैं। रबी मौसम में किसानो की योजना में भागेदारी की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 निर्धारित है।
‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये स्वैच्छिक है। फसली ऋण लेने वाले ऋणी किसान यदि अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते हैं, तो बैंक शाखा को, जहॉ से उनको फसली ऋण मिला है, वहां 24 दिसम्बर 2022 तक लिखकर दे दें। अन्यथा किसान के खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम का पैसा काट लिया जायेगा।‘‘
जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद कासगंज में शासन द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को बीमा कम्पनी के रूप में अधिकृत किया गया है। इस रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के सफल संचालन हेतु कृषकों के हित में, बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंम्बर 18008896868 व संयुक्त टोल फ्री नम्बर 1800120909090 संचालित हैं। जिनके द्वारा कृषकों को जिज्ञासाओं, जानकारी, समस्याओं, क्षतिपूर्ति एवं आपदा से प्रभावित ग्राम पंचायतों आदि की सूचना निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है।
————-