कासगंज: जनपद में इस समय बाजरा की बुआई का उचित समय चल रहा है। कृषि विभाग के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कावेरी कम्पनी का बाजरा प्रजाति सुपर बॉस एमएच 1553 उपलब्ध है। जिसका बीज विक्रय मूल्य 260 रू0 प्रति किलो ग्राम है। बाजरा सामान्य बीज बिक्री पर अनुदान बीज बिक्री की धनराशि का 50 प्रतिशत अधिकतम 100 रू0 प्रति किलो ग्राम जो भी कम हो अनुदान देय है। बाजरा प्रदर्शन में बीज बिक्री धनराशि का 90 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने किसानों से अनुरोध किया है कि पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वांत पर बाजरा का अनुदानित बीज प्राप्त कर समय से खेतों में बुवाई करें। बाजरा बीज का अनुदान डीबीटी के माध्यम से कृषक के बैंक खाते में उपलब्ध कराया जायेगा।
————–