कासगंजः शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त पी0एम0किसान लाभार्थियों की ई- केवाईसी व भूलेख अंकन अनिवार्य रूप से किया जाना है। जनपद में 2,10,110 कृषकों के सापेक्ष अभी तक काफी कृषकों के द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई गई है। जिससे कृषकों के भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। शेष कृषकों से अपील की जाती है, कि अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ई-केवाईसी व क्षेत्रीय लेखपाल से मिलकर भूलेख अंकन का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। जिससे आने वाली आगामी किश्त उन्हें समय से प्राप्त हो सके।

उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया है कि सत्यापन कार्य हेतु कार्मिक निरंतर गॉवों में जाकर भी कार्य कर रहे हैं। ई-केवाईसी न कराने पर किसान सम्मान निधि की अगली किश्त मिलना संभव नहीं हो सकेगा।

——-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *